KNEWS DESK – एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए विवाद के बाद लंबे समय से अटके ट्रॉफी मुद्दे में आखिरकार हल्की राहत दिखाई दी है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने खुलासा किया कि दुबई में चल रही ICC बोर्ड बैठक के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से उनकी अनौपचारिक और औपचारिक मुलाकात हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने इस मामले को सुलझाने की दिशा में कदम बढ़ाए।

टीम इंडिया को अभी तक नहीं मिली ट्रॉफी
28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप टी20 फाइनल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष होने के बावजूद मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी सौंपने की कोशिश की, जिसे भारतीय टीम ने स्वीकार करने से मना कर दिया।
नकवी का भारत-विरोधी रुख विवाद का मुख्य कारण रहा। नतीजतन, ट्रॉफी अभी तक ACC मुख्यालय में ही रखी है और नकवी ने साफ निर्देश दिए हैं कि बिना उनकी अनुमति के ट्रॉफी को हिलाया भी नहीं जा सकता। उनका कहना है कि ट्रॉफी भारतीय टीम को उन्हीं के हाथों से ही लेनी होगी।
ICC बोर्ड बैठक में हुई बातचीत
ICC बोर्ड बैठक के दौरान यह मुद्दा आधिकारिक एजेंडे में नहीं था, लेकिन ICC ने इसे अलग कमरे में सुलझाने की व्यवस्था की। इस दौरान सैकिया और नकवी के बीच बातचीत हुई, जिसमें ICC के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
सैकिया ने बताया, “बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना वास्तव में अच्छा था। दोनों पक्षों ने ICC बोर्ड बैठक के मौके पर अच्छी भागीदारी दिखाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक समाधान निकाला जाएगा। बर्फ टूट चुकी है और अब अलग-अलग विकल्पों पर काम किया जाएगा। दोनों पक्ष आपसी सहमति से समाधान तक पहुंचने के लिए कदम उठाएंगे।”
इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप 2025 की ट्रॉफी विवाद जल्द ही सुलझ जाएगी और भारतीय टीम को उसका हक मिलेगा। ICC की मध्यस्थता और दोनों बोर्डों की सकारात्मक पहल से माना जा रहा है कि यह लंबित मामला नजदीकी भविष्य में समाधान की ओर बढ़ेगा।