एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में विवादों की झड़ी, अंपायर अनिल चौधरी ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है, लेकिन मैदान के मुकाबलों से ज्यादा सुर्खियां भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए विवाद बटोर रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों को जहां रोमांचक मैचों की उम्मीद थी, वहीं पाकिस्तान की हार के बाद उठी शिकायतों और विरोधों ने टूर्नामेंट को ‘ड्रामा कप’ बना दिया है।

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड दोनों में करारी हार का सामना करना पड़ा। हार से बौखलाए पाकिस्तान ने पहले हैंडशेक विवाद खड़ा किया, और अब फखर जमां के आउट दिए जाने पर तीसरे अंपायर के फैसले का विरोध कर आईसीसी से शिकायत दर्ज करा दी।

मैच के दौरान हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने फखर का लो कैच पकड़ा। तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने दावा किया कि गेंद जमीन से टकराई थी और कैच वैध नहीं था। लेकिन अंपायर ने इसे वैध माना, जिससे पाकिस्तान का गुस्सा और भड़क गया।

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने इस विवाद पर पाकिस्तान को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा:

“क्रिकेट में यह कोई नई बात नहीं है। एक टीम 100 रन से हार जाती है और फिर कहती है कि अंपायर ने वाइड गलत दिया। हार के बाद बहाने ढूंढ़ने से अच्छा है, खेल पर ध्यान दिया जाए।”

उन्होंने यह भी साफ किया कि टीवी अंपायर का निर्णय ही अंतिम होता है। तीसरे अंपायर ने सभी एंगल्स देखे और यह सुनिश्चित किया कि गेंद विकेटकीपर की उंगलियों के नीचे थी। अगर ऐसा कोई स्पष्ट सबूत होता कि गेंद जमीन से टकराई थी, तो निर्णय बदल सकता था। लेकिन ऐसा नहीं था।

अनिल चौधरी ने तकनीकी पहलुओं को समझाते हुए कहा “हर अंपायर का अपना तरीका होता है संतुष्ट होने का। तीसरे अंपायर ने देखा कि उंगलियां गेंद के नीचे हैं और कोई स्पष्ट सबूत नहीं था कि गेंद जमीन से टकराई। ऐसे में उनका निर्णय बिल्कुल सही था।” चौधरी ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच होगा। उन्होंने कहा:

“भारत इस समय बाकी टीमों से एक कदम आगे नजर आ रहा है। हां, टी20 फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है, लेकिन जिस तरह से भारत खेल रहा है, वह फाइनल का प्रबल दावेदार है।”

भारत से लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान पर दबाव साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि उसने श्रीलंका को हराकर वापसी की है, लेकिन फाइनल की रेस अब भी कड़ी बनी हुई है। श्रीलंका बांग्लादेश से भी हार चुका है और अब उसे भारत के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच सेमीफाइनल जैसा बन चुका है। जो टीम यह मैच जीतेगी, उसकी फाइनल में जगह लगभग तय हो जाएगी। भारत की बात करें तो वह बांग्लादेश के खिलाफ आज का मैच जीतकर सीधे फाइनल में जगह बना सकता है।