KNEWS DESK- एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। हालांकि, इस धमाकेदार जीत के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया—’हैंडशेक कंट्रोवर्सी’। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आरोप लगाया कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए। इस पर PCB ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से औपचारिक शिकायत दर्ज कर दी।
अब इस विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ शब्दों में कहा है कि भारतीय टीम सिर्फ अपनी जीत का जश्न मना रही है और बाहरी शोर-शराबे पर ध्यान नहीं दे रही।
BCCI ने कहा कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार और एकतरफा जीत दर्ज की। इससे ज्यादा कुछ नहीं और इससे कम भी नहीं। अब वक्त है कि हम इस जीत का जश्न मनाएं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करें, न कि गैर-जरूरी विवादों में उलझें।
पाकिस्तान को हराने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी इस मसले पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,“हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए हैं। बाकी मुद्दों पर हमारी सरकार और BCCI पहले से ही एकमत हैं। हमारा फोकस सिर्फ प्रदर्शन पर है।”