KNEWS DESK- एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कनें तेज़ हो गई हैं। 9 सितंबर से UAE में शुरू हो रहे इस 17वें सीजन में एशिया की 8 टीमें जब मैदान पर उतरेंगी, तो सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, कई बड़े रिकॉर्ड भी दांव पर होंगे। खासतौर पर भारत के अर्शदीप सिंह और अफगानिस्तान के राशिद खान पर सबकी निगाहें होंगी, जो व्यक्तिगत उपलब्धियों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट में एक खास उपलब्धि हासिल करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं। अभी तक उनके नाम 99 T20 इंटरनेशनल विकेट हैं। जैसे ही वह 100वां शिकार करेंगे, वह T20I में शतक पूरा करने वाले गिने-चुने भारतीय गेंदबाजों की सूची में शामिल हो जाएंगे।
अर्शदीप के विकेट ब्रेकडाउन 19 विकेट बोल्ड, 10 LBW, 52 कैच फील्डर्स के जरिए, और 18 विकेट विकेटकीपर के हाथों कैच। अर्शदीप का यह ‘सेंचुरी स्ट्राइक’ भारत के लिए ना सिर्फ गर्व का पल होगा, बल्कि एशिया कप में उनका आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर पहुंचा देगा।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान के राशिद खान दो अलग-अलग बड़े रिकॉर्ड्स पर निगाहें जमाए हुए हैं —
एक T20I वर्ल्ड रिकॉर्ड, और दूसरा T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट का। संभावना ये भी है कि वह एशिया कप से पहले पाकिस्तान और UAE के साथ होने वाली ट्राई-सीरीज में ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।