SPORTS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की लिस्ट वो अपना पहला स्थान पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत किया है।
इससे पहले पहले आश्विन जेम्स एंडरसन के साथ शीर्ष पर थे, लेकिन उन्होंने एंडरसन को पीछे छोड़ने हुए, अकेले ही इस स्थान पर कब्जा जमाया है। इस सीरीज में अश्विन ने 17.28 के औसत से 25 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने।
वहीं अगर हम किंग कोहली यानी विराट कोहली को देखे तो सीरीज के आखिरी मैच में 186 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसके चलते कोहली को सात स्थान का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली ने अहमदाबाद में टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों का 1205 दिन लंबा सूखा भी खत्म किया और शानदार पारी खेली। भारत के ऋषभ पंत बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें और रोहित शर्मा 10वें स्थान पर अभी भी बने हुए हैं।