Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के सामने बैजबॉल काम नहीं आया, कंगारुओं ने इंग्लैंड को उसके घर में हराया

KNEWS DESK- इस टेस्ट से पहले तक इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की खूब चर्चा हो रही थी. ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट मैच हराना असंभव है हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा निकाल दी| एशेज़ सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया|

बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 एशेज़ सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेला गया. इस टेस्ट से पहले तक इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की खूब चर्चा हो रही थी. ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट मैच हराना असंभव है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा निकाल दी. एशेज़ सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया|

भले ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया, लेकिन इस मैच रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाई. इसके साथ ही कंगारुओं ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली|

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने मैच के अंतिम लम्हों में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया|

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने जो रूट 118 और जॉनी बेयरस्टो 78 की बदौलत पहली पारी 393 रन बनाकर घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन ने चार विकेट झटके. इसके बाद खराब शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बना दिए. कंगारुओं के लिए उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं एलेक्स कैरी ने 66 और ट्रेविस हेड ने 50 रनों की पारियां महत्वपूर्ण पारियां खेली. इग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट चटकाए|

About Post Author