अर्जुन तेंदुलकर ने वो कर दिखाया जो सचिन अपने पूरे करियर ने कभी नहीं कर सके

sports desk,  कल शाम को खेले गए मुंबई और हैदराबाद का मुक़ाबला बड़ा ही रोमांचक रहा, हर गुज़रते ओवर के साथ ये लग रहा था की जीत अब मुंबई के पाले में जाएगी या हैदराबाद के पाले में है| पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 192 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम केवल 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। और ये मुकाबला मुंबई ने 14 रनों से अपने नाम किया|

IPL 2023, MI vs SRH | Green, Arjun Tendulkar star in Mumbai Indians' third  straight win - The Hindu

मगर इस जीत के हीरो बने अर्जुन तेंदुलकर जिनको रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर डालने के लिए बुलाया पिछले मैच में इतना ख़ास प्रदर्शन न करने के बावजूद भी अर्जुन ने 20 ओवर मेडन डाला साथ ही साथ भुवनेश्वर कुमार का विकेट भी अपने नाम कर अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट अपने नाम किया|

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2023: Arjun Tendulkar defends 20  off the last over to help MI beat SRH in their own de | Sports News,The  Indian Express

इस आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रनों की ज़रूरत थी | दूसरी गेंद पर अब्दुल समद के रन आउट होने के बाद एक तरह से मैच अब मुंबई के पाले में आ चुका था इसके बाद अर्जुन ने ओवर की पाचवी गेंद पर वो कारनामा कर दिखाया जो सचिन अपने पूरे आईपीएल करियर में न कर सके थे, और वो था अर्जुन का पहला विकेट जो की उनको भुवनेश्वर कुमार के रूप में उनको मिला|

 

About Post Author