KNEWS DESK- विराट कोहली के बहुप्रतीक्षित मुकाबले सहित विजय हजारे ट्रॉफी के वे सभी मैच, जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने थे, अब दूसरे स्थान पर कराए जाएंगे। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इन सभी मुकाबलों को बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस फैसले की पुष्टि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अधिकारियों ने की है। क्रिकबज से बातचीत में KSCA अधिकारियों ने बताया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मैच अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। यह निर्णय कर्नाटक सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद लिया गया।
मंगलवार सुबह गृह मंत्रालय की ओर से KSCA को वेन्यू बदलने की सूचना दी गई, जिसके बाद न केवल मैच बल्कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश टीमों के प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिफ्ट कर दिए गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी, जो विराट कोहली की मौजूदगी के कारण खास माना जा रहा है।
वेन्यू बदलने के बाद सबसे बड़ा सवाल दर्शकों की एंट्री को लेकर है। फिलहाल इस पर कोई स्पष्ट फैसला सामने नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक मुकाबले खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। KSCA इस मामले में कर्नाटक सरकार से मिले सुरक्षा निर्देशों का ही पालन करेगी।
दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश मुकाबला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसके जरिए विराट कोहली लंबे अंतराल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। विराट ने आखिरी बार यह घरेलू वनडे टूर्नामेंट 2010-11 सीजन में खेला था। ऐसे में फैंस की निगाहें एक बार फिर उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर टिकी होंगी, भले ही मुकाबला दर्शकों के बिना खेला जाए।