करवा चौथ से पहले हार्दिक पंड्या अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग नजर आए, वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर से सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। एशिया कप 2025 के दौरान जहां वह अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में आए, वहीं अब करवा चौथ के ठीक पहले उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी लोगों में खासी दिलचस्पी देखी जा रही है। हाल ही में हार्दिक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दोनों को हार्दिक की नई लैंबॉर्गिनी कार में एक साथ देखा गया, जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वीडियो कथित तौर पर किसी एयरपोर्ट का है, जहां हार्दिक अपनी महंगी कार में माहिका को लेकर पहुंचे।

हार्दिक पंड्या की कथित नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। वह एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनकी इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। माहिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से की है। उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माहिका की नेटवर्थ लगभग 3.2 करोड़ रुपये बताई जाती है।

पहले भी हार्दिक का नाम माहिका से जुड़ चुका है, लेकिन करवा चौथ के आसपास आया ये वीडियो दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाओं को और हवा दे रहा है।

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने कुछ साल पहले सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा भी है। हालांकि, दोनों के बीच संबंधों में खटास आने के बाद तलाक की खबरें सामने आई थीं।

इसके बाद हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से भी जोड़ा गया था, लेकिन वह रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला। अब हार्दिक की जिंदगी में माहिका शर्मा की एंट्री ने एक बार फिर से फैंस की नजर उन पर टिका दी है।

हार्दिक पंड्या अपने स्टाइल और लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने न सिर्फ नया हेयरस्टाइल अपनाया है बल्कि 4.5 करोड़ रुपये की लैंबॉर्गिनी भी खरीदी है। अब इस कार में माहिका के साथ देखा जाना यह संकेत देता है कि शायद वह अपने नए रिश्ते को लेकर अब खुले हैं।