वर्ल्ड कप जीतने के बाद PM मोदी ने फोन पर विराट, रोहित और राहुल द्रविड़ से बात करके बढ़ाया उनका मनोबल

KNEWS DESK, भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी| उन्होंने विराट, रोहित और राहुल द्रविड़ से व्यक्तिगत तौर पर बात की और उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनकी सरहाना भी की|

PM Modi spoke to T20 champion Team India over phone-m.khaskhabar.com

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी है| उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और हर खिलाड़ी के प्रदर्शन को सराहा है| वहीं उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की| पीएम मोदी ने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की तारीफ करते हुए सराहना की| इसके अलावा पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा| उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की| पीएम ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया|

PM मोदी ने रोहित से बात करते हुए क्या कहा

उन्होंने रोहित शर्मा से कहा, ‘आप उत्कृष्टता के धनी हैं| आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है| आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा| आज पहले आपसे बात करके खुशी हुई|’

विराट कोहली के क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

PM मोदी बोले, ‘आपसे बात करके खुशी हुई| फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया| आप खेल के सभी प्रारूपों में चमके हैं| टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी लेकिन मुझे विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे|

राहुल द्रविड़ से भी PM मोदी ने की बात

उन्होंने राहुल द्रविड़ से बात करते हुए कहा, ‘राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है| उनके अटूट समर्पण, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा के पोषण ने टीम को बदल दिया है| भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है| हम उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुश हैं| उन्हें बधाई देकर खुशी हुई| 

 

 

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.