KNEWS DESK – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि सीरीज का परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा और भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
शुभमन गिल का बयान
मीडिया से बातचीत में शुभमन गिल ने कहा, “हमारा खेल लगभग परफेक्ट था। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और कोहली को खेलते देखना सुखद अनुभव था। वे इतने सालों से ऐसा करते आ रहे हैं, और उन्हें बल्लेबाजी करते देखना वाकई आनंददायक है। यह एक खास मैदान पर एक खास जीत थी।”
गिल ने आगे बताया, “पिचों पर आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो खेल को संभाल सकें। रोहित और कोहली ने पारी का अंत संभाला और टीम को जीत दिलाई। भारतीय कप्तान के रूप में यह मेरी पहली वनडे जीत थी और मेरे लिए यह अनुभव बेहद खास और यादगार है।”
मैच का संक्षिप्त विवरण
सिडनी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में 10 विकेट पर 236 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशो ने 58 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 38.3 ओवर में 237 रन बनाकर जीत हासिल की। इस दौरान रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में 121 रन और विराट कोहली ने 81 गेंदों में 74 रन की नाबाद पारियां खेलीं।