KNEWS DESK – महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया. लीग स्टेज में लगातार तीन हार झेलने के बावजूद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने दमदार वापसी की और फाइनल तक का सफर तय किया. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीत लिया.

लेकिन खिताबी जीत के बाद फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा था—क्या कप्तान हरमनप्रीत कौर अब संन्यास लेने वाली हैं? इस सवाल का जवाब खुद हरमन ने अपने बयान में साफ कर दिया.
हरमनप्रीत ने क्या कहा?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हम इस विश्व कप जीत की बाधा को तोड़ना चाहते थे. इस पल का हमें लंबे समय से इंतजार था. अब जब यह पल आया है, तो इसे अपनी आदत बना लीजिए. ये अंत नहीं है, ये तो बस शुरुआत है. अगले साल टी-20 विश्व कप है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी भी. हम आगे भी बेहतर होते रहेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।”
हरमन के इस बयान से साफ हो गया कि फिलहाल वह संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं रखतीं. बल्कि उनकी नजरें अब आने वाले टूर्नामेंट्स पर टिकी हैं.
हरमन का वर्ल्ड कप प्रदर्शन
विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर ने 9 मैचों की 8 पारियों में 32.50 की औसत से 260 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक जड़े. सेमीफाइनल में उनका बल्ला जमकर बोला, जहां उन्होंने 89 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि फाइनल में वह केवल 20 रन बना सकीं, लेकिन उनकी कप्तानी की खूब सराहना हो रही है.
दीप्ति शर्मा बनीं मैच की हीरो
फाइनल मुकाबले में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 58 गेंदों में 58 रन बनाए और गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 5 विकेट झटके. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप अपने नाम किया.