KNEWS DESK- टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और एक बार फिर अपने दमदार खेल से टीम को मजबूत कर रहे हैं। मगर इस बार मैदान के बाहर भी पंड्या चर्चा का केंद्र बने हुए हैं — वजह है उनकी निजी जिंदगी में आया नया मोड़।
हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें एक मॉडल ने अपनी हथेली पर “33” नंबर लिखा है, जो कि हार्दिक पंड्या की जर्सी नंबर है। यही नहीं, उसी तस्वीर में एक पुरुष का चेहरा भी आंशिक रूप से नजर आ रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वह खुद हार्दिक पंड्या हैं।
इस वायरल फोटो के बाद फैंस और मीडिया में चर्चा तेज़ हो गई है कि पंड्या की जिंदगी में कोई नई महिला आ गई है। जिस मॉडल की तस्वीर वायरल हो रही है, उसका नाम है माहिका शर्मा, जो इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं।
माहिका शर्मा एक उभरती हुई भारतीय मॉडल हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है।उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री लेने के बाद मॉडलिंग को अपना करियर बनाया। माहिका कई बड़े डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, और तरुण तहिलियानी के साथ काम कर चुकी हैं। साल 2024 में ‘इंडियन फैशन अवॉर्ड्स’ में उन्हें ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का खिताब भी मिल चुका है।
माहिका न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि बेहद आत्मविश्वासी भी हैं। साल 2024 के एक इवेंट में जब उनकी आंखों में एलर्जी हो गई थी, तब भी वो बिना घबराए रैंप वॉक करती दिखीं। यही नहीं, गौरव गुप्ता के फैशन शो के दौरान उनकी एड़ी चोटिल हो गई थी, लेकिन उन्होंने शो को बिना रोके पूरा किया।
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या का हाल ही में नताशा स्टानकोविक से तलाक हुआ था। इसके बाद पंड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ा, जिन्हें कई बार हार्दिक के मैचों के दौरान स्टेडियम में देखा गया।
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंड्या और जैस्मिन का ब्रेकअप हो चुका है और उनकी जिंदगी में माहिका शर्मा की एंट्री हो चुकी है।
हालांकि हार्दिक या माहिका में से किसी ने भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और फैन्स की प्रतिक्रियाओं के बाद यह मामला तूल पकड़ चुका है।
क्रिकेट फैंस जहां पंड्या के प्रदर्शन से खुश हैं, वहीं उनकी निजी जिंदगी को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस इसे उनका निजी मामला मानते हुए उन्हें स्पेस देने की बात कर रहे हैं, तो कुछ इसे “फोकस में भटकाव” बता रहे हैं।