10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 37 रन, रउफ ने रहीम को पवेलियन भेजा

KNEWS DESK- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों ही टीमें विश्व कप में मैच लगातार हारी हैं। बात करें वनडे क्रिकेट की तो वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान और बांग्लादेश का सामना कुल 38 बार हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान ने 33 मैच जीते हैं। वहीं पांच मैचों में बांग्लादेश ने उलटफेर किया है।

बांग्लादेश ने जीता टॉस, प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। तौहीद ह्रदोय की टीम में एंट्री हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। शादाब खान, मोहम्मद नवाज और इमाम उल हक आज नहीं खेल रहे हैं।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन-

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

पहले ही ओवर में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया है। ओपनर तंजीद हसन को शाहीन शाह अफरीदी ने LBW आउट किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

महमदुल्लाह और लिटन दास पर निगाहें

बांग्लादेश का स्कोर 16 ओवर के बाद 3 विकेट पर 75 रन है। बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह और लिटन दास क्रीज पर हैं। महमदुल्लाह 35 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि लिटन दास ने 54 गेंदों पर 34 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 66 गेंदों पर 52 रनों की पार्टनरशिप हुई है।

ये भी पढ़ें-    महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, एपल के जरिए भेजे गए अलर्ट मैसेज के स्क्रीनशॉट की तस्वीरों को भी किया शेयर

About Post Author