एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई टीम के आक्रमक गेंदबाज जोश हेजलवुड मैच से हुए बाहर, टीम में दो नए खिलाड़ियों को मिली जगह

KNEWS DESK, ऑस्ट्रेलियाई टीम को एडिलेड में 6 दिसंबर से खेले जाने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Josh Hazlewood Injury | Australian Fast Bowler Likely To Miss 1st IND Vs AUS Nagpur Test | पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं जोश हेजलवुड: दूसरा टेस्ट खेलने पर भी संशय;

यह पहला मौका होगा जब हेजलवुड अपने करियर की शुरुआत के बाद से घर में भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच मिस करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो सकता है। हेजलवुड की जगह टीम में दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों शॉन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को शामिल किया गया है। दोनों गेंदबाजों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में जगह बनाई है। शॉन एबॉट शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 16 ओवर में 71 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वहीं प्रथम श्रेणी करियर में 261 विकेट हासिल कर चुके हैं। साथ ही शेफील्ड शील्ड के हालिया मुकाबले में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिए। भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक मैच में 15 रन देकर छह विकेट लेकर अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइनअप में हुए बड़े बदलाव

यह पहली बार होगा जब 2015 के सिडनी टेस्ट के बाद से ऑस्ट्रेलिया अपने घर में भारत के खिलाफ किसी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन के बिना उतरेगा। इन चारों ने हाल के नौ टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही ऑलराउंडर मिचेल मार्श के चोटिल होने का झटका लग चुका है। उनकी जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है।

संभावित टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिचेल मार्श (फिटनेस के अधीन), ब्यू वेबस्टर, शॉन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.