KNEWS DESK- भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट को गौरवांवित किया है। आईसीसी की ताज़ा टी20 रैंकिंग में अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है।
अभिषेक शर्मा के वर्तमान में 829 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि ट्रेविस हेड 814 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। रैंकिंग में यह बदलाव वेस्टइंडीज के खिलाफ हेड के कमजोर प्रदर्शन और अभिषेक की निरंतर विस्फोटक बल्लेबाज़ी के कारण देखने को मिला।
अभिषेक शर्मा के साथ ही भारत के तिलक वर्मा भी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं। हालांकि एक और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और अब 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिस ने शानदार छलांग लगाते हुए छह बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में जगह बना ली है।
अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 6 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी। हालांकि डेब्यू मैच में वो खाता नहीं खोल पाए, लेकिन अगले ही मुकाबले में शतक जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। उस मैच में उन्होंने 8 छक्कों की बरसात करते हुए सबको चौंका दिया।
इसके बाद का सफर आसान नहीं रहा — लगातार 7 मैचों में असफलता झेलने के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाकर वापसी की और फिर इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में 54 गेंदों पर 135 रन बनाकर अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक ठोका। उस पारी में उन्होंने 13 छक्के लगाए, जो आज भी यादगार मानी जाती है।
रिकॉर्ड्स की झड़ी
16 पारियों में 535 रन, औसत 33.43
स्ट्राइक रेट: 193.84 — टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक
2 शतक, 2 अर्धशतक
41 छक्के, 46 चौके