किराने की दुकान में नौकरी… अब ठोके 749 रन और बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें टैज्मिन ब्रिट्स की कहानी

KNEWS DESK- कहते हैं, असली खिलाड़ी वो होता है जो न सिर्फ मैदान में बल्कि जिंदगी के मुश्किल मोर्चों पर भी डटा रहे। दक्षिण अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज टैज्मिन ब्रिट्स इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में उन्होंने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि इतिहास रचने वाला रिकॉर्ड बनाया है।

6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए टैज्मिन ब्रिट्स ने ऐसा कीर्तिमान बना दिया, जो आज से पहले किसी महिला बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया था — एक ही कैलेंडर ईयर में 5 वनडे शतक।

टैज्मिन ब्रिट्स, 2025 में खेले गए सिर्फ 11 वनडे में टैज्मिन ने 5 शतक जड़ दिए हैं। अब तक बना चुकी हैं 749 रन — औसत 83.22 और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171*। लगातार पिछली 5 वनडे पारियों में से 4 में शतक लगाकर दम दिखाया। वनडे क्रिकेट में इस साल 1000 रन पूरे करने की प्रबल दावेदार हैं।

टैज्मिन ब्रिट्स को क्रिकेट की दुनिया आज सलाम कर रही है, लेकिन उनका सफर एक जैवलिन थ्रोअर के तौर पर शुरू हुआ था। 2007 वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका को गोल्ड मेडल दिलाया। 2010 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। लक्ष्य था 2012 लंदन ओलंपिक में हिस्सा लेना लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

2012 ओलंपिक से सिर्फ 8 महीने पहले, टैज्मिन एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। लंबे समय तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा। उनकी ओलंपिक की उम्मीदें खत्म हो गईं, साथ ही खेल की दुनिया से भी दूरी बन गई।

इस हादसे के बाद टैज्मिन की जिंदगी में अंधेरा छा गया, प्रायोजक साथ छोड़ गए, आर्थिक तंगी बढ़ी। एक लोकल किराना स्टोर में नौकरी करनी पड़ी। उन्होंने खुद बताया कि इस दौर में कई बार आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन किस्मत से बच गईं। “जो चीजें आपके जीवन का हिस्सा रही हों और वो छिन जाएं, तो आपके पास बचता ही क्या है,” — टैज्मिन ब्रिट्स