KNEWS DESK- भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा दिन आ गया है। 52 साल के लंबे इंतजार और आठ साल पुराने दर्द को मिटाने का मौका आखिरकार रविवार, 2 नवंबर 2025 को मिल गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने जा रही है। नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम, जो IPL और WPL फाइनल जैसे यादगार पलों का गवाह रहा है, अब भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक और स्वर्णिम अध्याय लिखने को तैयार है।
मार्च 2023 में इसी मैदान पर हरमनप्रीत कौर ने पहली WPL ट्रॉफी उठाई थी। अब दो साल बाद वही कप्तान, वही नीली जर्सी, लेकिन और भी बड़ा मंच—वर्ल्ड कप फाइनल। पूरे देश की निगाहें हरमनप्रीत और उनकी टीम पर टिकी हैं। 150 करोड़ भारतीयों के साथ-साथ दुनिया भर में बसे करोड़ों भारतीयों की दुआएं टीम इंडिया के साथ होंगी।
फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें पहली बार ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी। भारत इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल खेलकर खिताब से चूक चुका है। वहीं साउथ अफ्रीका महिला टीम पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है और अपने देश के लिए पहला बड़ा ICC खिताब जीतने के लिए बेताब है।
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने ही अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इन्हीं दिग्गज टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई हालांकि भारत को टूर्नामेंट में तीन और साउथ अफ्रीका को दो हार मिली थीं—और भारत की तीसरी हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही आई थी। उस मैच में भारत ने शुरुआती बढ़त के बावजूद जीत हाथ से गंवा दी थी। यही वजह है कि अब फाइनल में टीम इंडिया के सामने इतिहास पलटने की चुनौती है।
भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी टॉप ऑर्डर बैटिंग लाइन-अप है। स्मृति मंधाना (389 रन) बेहतरीन फॉर्म में हैं।कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन से वापसी की है। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, और श्री चरणी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लॉरा वुल्वार्ट अब तक टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज रही हैं—470 रन के साथ। वहीं मारिजन काप ने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मजबूती दी है। इंग्लैंड के खिलाफ उनका 42 रन और 5 विकेट का प्रदर्शन अब भी चर्चा में है।