भारत की पारी के 5 ओवर पूरे, विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर संभाली कमाल

KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का 33वां मैच आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

भारत के लिए ओपनिंग करने पहुंचे रोहित और गिल

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा बैटिंग करने पहुंचे हैं।

पहले ही ओवर में गिरा भारत का विकेट

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। रोहित को मधुशंका ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। अब विराट कोहली बैटिंग करने पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें-    फॉक्सवैगन आज लॉन्च करेगी टाइगन का जीटी एज ट्रेल एडिशन, जानिए फीचर्स

About Post Author