128 दिन, 3 तूफानी शतक, T20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक धमाका

KNEWS DESK-  क्रिकेट में कुछ प्रदर्शन ऐसे होते हैं जो सिर्फ रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं होते, बल्कि फैंस के दिलों में भी अमिट छाप छोड़ जाते हैं। अभिषेक शर्मा का बीते 128 दिनों का सफर कुछ ऐसा ही रहा है। इस छोटे से वक्त में उन्होंने T20 क्रिकेट को नए मायनों में परिभाषित कर दिया है। 40 या उससे कम गेंदों पर तीन बार शतक ठोकने का कारनामा उन्होंने कर दिखाया है – जो अब तक दुनिया में कोई और नहीं कर पाया।

अभिषेक शर्मा अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने 40 या उससे कम गेंदों पर 3 T20 शतक जड़े हैं। ये कारनामा उन्होंने 5 दिसंबर 2024 से 12 अप्रैल 2025 के बीच – यानी महज 128 दिनों में कर दिखाया है।

जहां बाकी खिलाड़ी एक फॉर्म में आने के लिए पूरे सीजन निकाल देते हैं, वहीं अभिषेक ने घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल और फिर आईपीएल तक अपनी क्लास दिखाते हुए सभी मंचों पर शतक जमाए हैं।

डेविड मिलर, दासुन शनाका और उरविल पटेल जैसे नाम भी 40 या उससे कम गेंदों पर दो-दो बार T20 शतक जड़ चुके हैं। मगर तीन बार इस कारनामे को अंजाम देने वाला नाम सिर्फ एक – अभिषेक शर्मा।

क्या कहते हैं आंकड़े?

  • 3 T20 शतक (40 या उससे कम गेंदों में)

  • 128 दिन का अंतराल

  • तीन अलग-अलग स्टेज: घरेलू, इंटरनेशनल और आईपीएल

  • तीन नई परिभाषाएं क्रिकेट की तेजी की

ये भी पढे़ं-  नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने शुरू की कार्यवाही, संपत्ति जब्तीकरण के नोटिस किए गए चस्पा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.