भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने के आखिरी में एशिया कप 2022 खेलना हैं | रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया यह मैच खेलगी इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से हो रहा हैं | भारत पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा | पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने दुबई के मैदान पर ही 10 विकेट से मात दिया था | अब भारत के पास इस हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका हैं | इस मैच को लेकर पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने दबाव की बात कही थी | जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एसा मानना नहीं हैं | उन्होंने साफ शब्दों में दो ट्रूक कहा की हमे बस मैच और टूर्नामेंट जितना हैं सामने चाहे कोई भी टीम हो हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं |रोहित शर्मा ने मीडिया को बताया की में हमेशा से यही मानता रहा हूँ की विपक्षी टीम पर ध्यान नहीं देना चाहिए हाल ही में हमने इंगलेंड और वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ भी सीरीज खेली लेकिन दोनों ही बार यह नहीं सोच की विपक्षी टीम कोन सी हैं हम सिर्फ उसी चीज पर ध्यान डे रहे थे जो टीम के लिए जरूरी थी | हम अपने लक्ष्य पर यानि जीत हासिल करने पर जोर दे रहे हैं |