KNESW DESK, चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह एक बार फिर से धमाके की घटना सामने आई। सेक्टर-26 में स्थित एक नाइट क्लब के बाहर हुए दो जोरदार धमाकों ने शहर में सनसनी फैला दी है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह धमाके देसी बम के जरिए किए गए।
घटना तड़के सुबह 4 बजे के करीब हुई, जब दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और क्लब के पास देसी बम फेंककर फरार हो गए। धमाकों से क्लब के गेट के शीशे टूट गए। इस दौरान क्लब बंद था इसलिए किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। क्लब के कर्मचारी पूर्ण चंद ने बताया कि धमाके रात के 3:15 बजे हुए। धमाकों के तुरंत बाद पुलिस और सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से जूट की बारीक रस्सियां और पटाखों में इस्तेमाल होने वाली पोटाश जैसी सामग्री मिली है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि धमाकों का मकसद सिर्फ दहशत फैलाना हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि नाइट क्लब मालिकों में डर पैदा कर उनसे जबरन वसूली (एक्सटॉर्शन) करने का एंगल भी हो सकता है।
बता दें कि चंडीगढ़ में यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का हमला हुआ हो। सितंबर 2024 में सेक्टर-10 में एक कोठी पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। उस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई थी। पिछले हमलों की तुलना में यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। बार-बार हो रहे इन धमाकों से चंडीगढ़ जैसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर में डर का माहौल बन गया है। फिलहाल किसी भी पुलिस अधिकारी ने घटना पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।