KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश कॉन्सटेबल के 60244 पदों पर होने वाली लिखित Re-Exam की तारीखों का ऐलान कर दिया है| बोर्ड ने फैसला लिया है कि कॉन्सटेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा| वहीं फरवरी में आयोजित परीक्षा 17 और 18 को हुईं थी| जिसमें लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था|
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कॉन्सटेबल के री-एगजाम की तारीखों की घोषणा कर दी है| बोर्ड उत्तर प्रदेश कॉन्सटेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त में करेगा| यह परीक्षाएं 23,24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है| दरअसल, यह परीक्षा धांधली के आरोपों के चलते पहले निरस्त की गई थी| आपको बता दें कि यह परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की गईं थी लेकिन पेपर लीक के चलते कुल 60,244 पदों की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी| वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करते हुए छः महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने की घोषणा की थी| जिसकी तैयारी अब हो चुकी है और इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ न हो इसलिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं|
कितने शिफ्ट में होंगी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की री-एगजाम डेट आ गई है यह परीक्षा अगस्त में 5 दिन 23,24,25 और 30,31 को करवाई जाएगी| वहीं शेड्यूल के अनुसार हर पाली में 5 लाख अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होंगे|
कब जारी होगा अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र?
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है| यह बोर्ड अपने निर्धारित समय पर जारी करेगा| जोकि अपनी ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर मिलेगा| जिसमें अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे|
नकल करते पकड़े गए तो मिलेगी कड़ी सजा
उत्तर प्रदेश शासन ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों जैसे प्रश्न पत्र लीक होना,उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ करना आदि पर रोक लगाने के लिए यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024, 1 जुलाई से लागू किया गया है| वहीं यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एग्जाम में अनुचित साधनों का प्रयोग करता है या नकल करते पाया जाता है तो उसके ऊपर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन जेल या दोनों की सजा हो सकती है|
अभ्यर्थियों को बसों में मिलेगी नि: शुल्क यात्रा की सुविधा
उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए बसों में नि: शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है| बता दें कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे|