SSC CGL Tier 1 रिजल्ट हुआ जारी,देखें कट-ऑफ मार्क्स

KNEWS DESK…स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट टेस्ट टियर -1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है । जिन अभ्यर्थियों ने SSC CGL tier -1 की परीक्षा दी थी वे उम्मीदवार  एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in.पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।इसके साथ ही बता दें कि एसएससी द्वारा कट-ऑफ भी जारी कर दी गई है ।

कट-ऑफ मार्क्स—

रिजल्ट के साथ ही एसएससी ने कैटेगरी बाइज  कटऑफ  भी जारी कर दी है।बता दें कियूआर कैटेगरी के लिए 30 परसेंट, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 25 परसेंट और बाकी सभी कैटेगरी के लिए 20 परसेंट पद के हिसाब से अलग-अलग कट-ऑफ की लिस्ट जारी हुई है।अधिक जानकारी के लिए एसएससी के नोटिस चेक कर सकते हैं ।

Tier -2 Exam Date

वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन टियर I परीक्षा के लिए हो गया है उन्हें अब टियर II परीक्षा देनी होगी। इसका आयोजन अक्टूबर महीने में कराया जाएगा।अभी इस विषय में पक्की जानकारी नहीं मिली है पर ऐसा अनुमान है कि एसएससी सीजीएल टियर टू परीक्षा का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर 2023 के बीच किया जाएगा। चूंकि ये संभावित एग्जाम डेट्स हैं इसलिए इनमें बदलाव संभव है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर।
  • यहां होमपेज पर आपको SSC CGL Result 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेग। इस फाइल पर आप अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
  • चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • सभी चरण पूरे होने के बाद फाइनल सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी।
  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7500 वैकेंसी इस बार भरी जाएंगी।

 

 

 

 

About Post Author