ये skills रखने वाले लोगों को ज्यादा मिलते हैं नौकरी के चांस, सफलता में लग जाते हैं चार चांद

KNEWS DESK- हर किसी का सपना होता है एक अच्छी नौकरी पाने का| नौकरी के लिए केवल डिग्री और एक्सपीरियंस ही काफी नहीं होता| कई बार कंपनियां कुछ ऐसी क्वालिटी तलाश रही होती हैं जिनके अभाव में सेलेक्शन रुक जाता है वहीं जिन कैंडिडेट्स में ये गुण होते हैं उन्हें दूसरों की तुलना में अहमियत दी जाती है| आइए जानते हैं वे कौन सी सॉफ्ट स्किल्स हैं जो नौकरी पाने में और करियर में आगे बढ़ने में आपकी मदद कर सकती हैं-

कम्युनिकेशन स्किल्स

 

आज के दौर की पहली जरूरत है ठीक से कम्यूनिकेट करना| ये कंपनी और आपके दोनों के लिए फायदेमंद होती है| अपनी बात को ठीक से रखने की कला एक ऐसा गुण है जो सामने वाले को पहली ही बार में इम्प्रेस कर देती है अगर आपके अंदर ये गुण नहीं है तो इसे विकसित करें और ध्यान रखें कि ये गुण लिखने, पढ़ने, सुनने और बोलने तीनों क्षेत्रों में होना चाहिए|

प्रॉब्लम सॉल्विंग एटिट्यूड

समस्याएं आने पर घबराना नहीं और उनको अलग ही तरह से डील करने की क्षमता हर किसी में नहीं होती| हर कंपनी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके पास समस्या होने पर हर कोई पहुंच जाता है| ऐसा ही बनें जो प्रॉब्लम सॉल्विंग एटिट्यूड रखता हो साथ ही जिसके पास क्रिटिकल थिकिंग का गुण भी हो| इसे डेवलेप करें. अच्छी कंडीशन में तो हर कोई काम कर लेता है जब समय ठीक न हो तो कैसे काम करें, ये सीखें|

टीमवर्क

आप कितने भी अच्छे वर्कर क्यों न हों लेकिन, एक टीम के तौर पर काम नहीं कर सकते तो कंपनी के लिए फायदेमंद नहीं माने जाते| दूसरों के साथ कोऑर्डिनेट करना, आइडियाज एक्सचेंज करना, कलीग्स के साथ हेल्दी रिलेशन रखना और ग्रुप में डिसीजन लेना कुछ ऐसे गुण हैं जो आपको कंपनी की पहली पसंद बनाते हैं|

अकाउंटेबिलिटी

कुछ अच्छा होता है तो उसका क्रिडेट हर कोई लेना चाहता है लेकिन जहां चीजें खराब होती हैं उसे दूसरों पर या टीम पर डाल दिया जाता है| ऐसे न बनें बल्कि अपने काम की असफलता की जिम्मेदारी भी लें| व्यवहार में लचीला पन लाएं और सभी को बोलने का मौका दें और अपनी बात भी रखें| कंपनी के हित के लिए काम करने की भावना होनी चाहिए न कि पर्सनल हित के बारे में विचार करते रहें|

टेक्नोलॉजी का ज्ञान

आज का युग तकनीकी का युग है. इस मामले में जितना ज्यादा सक्षम होंगे उतना ही बढ़िया तरक्की करेंगे| बिना तकनीकी के आजकल किसी कंपनी में सरवाइव करना संभव नहीं है वहीं अपने काम के साथ टेक्नोलॉजी की नॉलेज एडेड एडवांटेज के तौर पर गिनी जाती है इसलिए जो नहीं आता वो भी सीखने की कोशिश करें|

 

About Post Author