केन्यूज़ desk, मणिपुर राज्य में जारी हिंसा और तनाव की स्थिति को देखते हुए| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा के रद्द करने के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है|नेशनल इलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 07 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे तक किया जाना है.लेकिन यह स्थिति को को देखते हुए सभी विद्यार्थियों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है |नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा विद्यार्थियों लिए नई एग्जाम डेट घोषित की जाएगी.
इन परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा. सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है…यह परीक्षा MBBS की 104333 , BDS की 27868, Ayush पाठ्यक्रम ( बीऐएमएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस,) की 52720 एवं चयनित BSc नर्सिंग कॉलेज के लगभग 1 लाख 90 हजार सीटों के लिए होगी .
श्रावस्ती:- आज आयोजित होगी नीट की ऑनलाइन परीक्षा
– जिले में पहली बार हो रहा नीट परीक्षा का आयोजन
– केंद्रीय विद्यालय भिनगा में 328 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
– जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य एके सिंह को बनाया गया सिटी कोऑर्डिनेटर
– अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक होगी परीक्षा
– परीक्षार्थियों के लिए आभूषण पहनना किया गया प्रतिबंधित
– परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र भी लाना होगा