सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निकली नौकरी, 60 हज़ार रूपए होगी तनख्वाह

knews desk, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय  ने 75 युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया है। यह नौकरी शुरुआत में एक साल के लिए कांट्रैक्ट बेस पर होगी और बेहतर सेवा देने के आधार पर तीन साल तक बढ़ाई जाएगी। तनख़्वाह 60 हजार होगी।

कैसे अप्लाई करना है, एजुकेशन क्वॉलिफ़िकेशन क्या होगी, उम्र सीमा क्या है और ऐसे सभी सवालों के जवाब आप नीचे पढ़कर हासिल कर सकते हैं

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 मई 2023 है।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

मास्टर डिग्री \ डिप्लोमा इन जर्नलिज़्म \ मास कम्यूनिकेशन \ विजुअल कम्यूनिकेशन \ इन्फोर्मेशन आर्ट्स \ एनीमेशन एंड डिज़ाइन \ लिट्रेचर एंड क्रिएटिव राइटिंग

मीडिया के क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए या ऐसा कोई सर्टिफिकेट जो ये दिखाता हो कि आपने इस क्षेत्र में किसी तरह का अनुभव हासिल किया है।

काम क्या रहेगा?

अधिकारियों के काम में सहयोग करना, सरकारी योजनाओं, एलानों,कार्येक्रमों के लिए कम्यूनिकेशन से संबंधित मेटर तैयार करना।

प्रेस रिलीज़ और प्रोग्राम्स से रिलेटेड मेटर तैयार करना, लिखना, पढ़ना आदि। ग्राफिक्स बनाना, वीडियो बनाना, और ऐसे ही कई और काम आपको दिए जाएंगे।

उम्र सीमा 32 साल होनी चाहिए।

कैसे करना है अप्लाई?

अब जानते हैं कि इस जॉब के लिए अप्लाई कैसे करना है? तो सबसे पहले आपको जाना है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) की वेबसाइट पर।

वेबसाइट का पता यह रहा : https://mib.gov.in/

जब आप साइट को स्क्रॉल करेंगे तो नीचे आपको लिखा दिखाई देगा ‘Vaccancy’

ठीक उसके नीचे आपको दिखाई देगा इस जॉब का नोटिफिकेशन, इसपर क्लिक करके आप गाइडलाइंस पढ़ सकते हैं, ठीक इसके सामने लिखा होगा  फॉर्म, इसे खोलिए और भर दीजिए।

About Post Author