किसान केवल 55 रूपए देकर हर महीने 3000 रूपए कर सकते हैं हासिल

KNEWS DESK : वैसे तो अन्नदाता यानी किसानों के लिए सरकार ने तमाम स्कीमें चलाई हैं| मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने का वादा भी किया है दरअसल, किसानों को कोई पेंशन नहीं मिलती है| इसके तहत सरकार ने एक ऐसी स्कीम चलाई है, जिसमें किसान केवल 55 रुपए जमा करके हर महीने तीन हजार रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं| देश के किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का नाम पीएम किसान मानधन योजना है|

आपको बता दें कि पीएम किसान मानधन योजना का लाभ किसानों को 60 साल की उम्र के बाद मिलना शुरू होता है| योजना के लिए 18-40 साल तक की किसान प्रीमियम भर सकते हैं| इस योजना के चलते  प्रीमियम काफी कम रहती है, केवल 55 रुपए महीने जमा करके किसान 60 साल की उम्र के बाद तीन हजार रुपए की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं|

इस योजना के अंतर्गत जैसे ही किसान की उम्र 60 साल हो जाती है तो उसके बैंक खाते में तीन हजार रुपए आने लगेंगे| यही नहीं इस योजना में यदि किसान महीने में पेंशन न लेकर वर्ष में राशि प्राप्त करना चाहे तो किसान को 36,000 रुपए एक साथ लेने का भी ऑप्शन होता है|  इस योजना के दौरान अगर बीमा होल्डर किसान की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को पेंशन का आधा हिस्सा मिलता है लेकिन यह योजना केवल पति या पत्नी के लिए ही लागू है| मृतक के पति या पत्नी को ही पेंशन का 50% हिस्सा मिल सकता है|

About Post Author