CUET UG 2023:फाइनल आंसर key जारी,जानिये कब आयेगा रिजल्ट

KNEWS DESK:कॉमन यूनीवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) 2023 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है । जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी 2023 की परीक्षा दी थी । वे अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक बेवसाइट  nta.ac.in पर जाकर अपना स्कॉर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।इसके साथ ही बता दें कि सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा कई चरणों में 21 मई से 24 जून 2023 के बीच आयोजित की गई थी। इस बार एग्जाम इंडिया के 387 और विदेश के 24 शहरों में आयोजित किया गया था।

कब आयेगा रिजल्ट?

इस बार सीयूईटी की परीक्षा लगभग 16 लाख छात्रों ने दी है । सभी उम्मीदवार रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एनटीए अगले सप्ताह में सीयूइटी रिजल्ट जारी कर सकता है । हालांकि एनटीए द्वारा अभी कोई निश्चित तारीख नहीं घोषित की गई ।

आंसर -की डाउनलोड करने की  स्टेप्स–

  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nta.ac.in पर।
  • यहां latest updates सेक्शन के अंडर जाएं।इस जगह पर आपको आंसर-की का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें।जो डिटेल मांगे जा रहे हों, वे भरें और सबमिट का बटन दबा दें।
  • इतना करते ही सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • ये हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है।
  • आंसर-की रिलीज होने के बाद अब रिजल्ट भी जल्द ही रिलीज किया जा सकता है।
  • ताजा अपडेट के लिए कैंडिडेट्स समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। यहां से उन्हें लेटेस्ट अपडेट मिल जाएंगे।

 

About Post Author