जोमैटो ने की घोषणा, त्योहारों के मद्देनजर कुछ शहरों में बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

KNEWS DESK, त्योहारों से पहले जोमैटो ने एक नया ऐलान कर दिया है। जोमैटो ने त्योहारों के मद्देनजर कुछ शहरों में प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है। अब उपभोक्ताओं को इसके लिए ज्यादा फीस पे करनी पड़ेगी।

जल्द बदल जाएगा Zomato का नाम! शेयरों में भारी गिरावट के बीच कंपनी उठा सकती  है बड़ा कदम

 

खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने कुछ शहरों में प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ा दी है। जिसकी घोषणा गुरुवार को की गई। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में उस खबर पर सफाई दी, जिसमें कहा गया था कि त्योहारों के मद्देनजर प्लेटफॉर्म ने शुल्क को 10 रुपये तक बढ़ा दिया है।

जोमैटो ने कहा, ‘‘ हमने वास्तव में कल (बुधवार) कुछ शहरों में प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाया है।’’ कंपनी अब राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘त्योहारी सीजन प्लेटफॉर्म शुल्क’’ के तौर पर 10 रुपये वसूल रही है। जोमैटो ने हालांकि ये साफ नहीं किया गया कि किन शहरों में प्लेटफॉर्म शुल्क में कितनी वृद्धि की गई है। उसने आगे कहा कि, ‘‘ प्लेटफॉर्म शुल्क में इस तरह के बदलाव नियमित व्यावसायिक प्रक्रिया है और ऐसा समय-समय पर किया जाता है। ये (शुल्क) हर शहर में अलग हो सकते हैं।

About Post Author