1 अक्टूबर से US में हो जाएगा शटडाउन? जानें क्या है पूरा मामला…

KNEWS DESK- दुनिया में सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश यानि अमेरिका में 1 अक्टूबर से शटडाउन हो जाएगा? ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इसके पीछे बड़ी वजह है वो भी आपको बताते हैं-

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि अमेरिका में सरकारी फंडिंग संघीय वित्त वर्ष 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो रहा है और इससे पहले सरकार को विपक्ष से सहमति बनाते हुए फंडिंग प्लान को पारित करवाना होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका में शटडाउन हो सकता है और अगर ऐसा होता है, तो फिर बड़ा वित्तीय संकट देखने को मिलेगा।  कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी, योजनाओं पर ताला लग जाएगा और जरूरी चीजों के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

30 सितंबर तक है आखिरी तारीख

अमेरिका में शटडाउन (America Shutdown) होने का सीधा मतलब है कि वहां पर तमाम तरह के सरकारी काम-काज ठप पड़ जाएंगे। इसके पीछे की वजह ये है कि सरकार को इन कामों के लिए अपनी जरूरी स्कीम्स को जारी रखने के लिए जो पैसे की जरूरत होती है, उसे वह कर्ज के तौर पर लेती है। इस कर्ज के लिए अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस (US Congress) की मंजूरी चाहिए होती है लेकिन यहां पेंच ये फंसता है कि कांग्रेस की मंजूरी के लिए पहुंचने से पहले पक्ष और विपक्ष यानी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी में आपसी सहमति जरूरी है. आमतौर पर फंडिंग फाइनेंशियल खत्म होते-होते दोनों में सहमति बन ही जाती है, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग बने हुए हैं।

33 ट्रिलियन कर्ज के तले दबा है अमेरिका 

अगर US में शटडाउन होता है तो फिर पहले से ही बैंकिंग संकट (America Banking Crisis) समेत दूसरी चुनौतियों के भंवर में फंसी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका होगा. अमेरिका का कुल कर्ज (Debt On US) बढ़कर 33 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है। एक तिमाही में ये 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ गया है। इससे आशंका है कि गवर्नमेंट शटडाउन के हालात बन सकते हैं। विपक्ष रिपबल्किन भी लगातार ये कह रहा है कि सरकार पर कर्ज बहुत ज्यादा है और ये देश की GDP से भी ज्यादा निकल चुका है। इतने कर्ज के साथ इकोनॉमी आगे बढ़ने से आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के लिए खतरा होता है।

ये भी पढ़ें-   राजस्थान : अमित शाह ने वसुंधरा राजे से अलग से की मुलाकात,1 अक्टूबर को CEC की अगली बैठक

About Post Author