KNEWS DESK – पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल और उसके सीईओ टिम कुक को सीधे निशाने पर लेते हुए एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि अगर एप्पल अमेरिका में बिकने वाले iPhone का उत्पादन भारत या किसी अन्य देश में करता है, तो उसे कम से कम 25% टैरिफ देना होगा। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एप्पल भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी तेजी से बढ़ा रहा है।
“iPhone अमेरिका में बनाओ वरना टैक्स भरो”
ट्रंप ने पोस्ट में कहा, “मैंने बहुत पहले ही टिम कुक से साफ कर दिया था कि iPhone का निर्माण अमेरिका में होना चाहिए। भारत या किसी अन्य देश में नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एप्पल को भारी टैक्स चुकाना होगा।” पिछले सप्ताह भी ट्रंप ने एक बयान में दावा किया था कि उन्होंने टिम कुक से भारत में प्लांट लगाने से मना कर दिया है। अब उनके इस सार्वजनिक बयान ने एप्पल की भारत रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मार्च 2025 तक भारत में एप्पल ने 22 बिलियन डॉलर के iPhone असेंबल किए – यह पिछले वर्ष की तुलना में 60% अधिक है। भारत में उत्पादन की यह लहर फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के नेतृत्व में हो रही है। कंपनी ने बेंगलुरु के पास देवनहल्ली में 2.56 बिलियन डॉलर के निवेश से नया प्लांट भी स्थापित किया है, जो दिसंबर 2025 तक हर साल 100,000 iPhones बनाने में सक्षम होगा।
अमेरिका में भारत से iPhone की भारी डिमांड
S&P Global की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में अमेरिका में कुल 7.59 करोड़ iPhone की बिक्री हुई, जिनमें से 31 लाख यूनिट भारत से निर्यात की गई थीं। यह पहली बार है जब भारत इतनी बड़ी संख्या में iPhone अमेरिका को एक्सपोर्ट कर रहा है।
भारत सरकार के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के iPhone का निर्यात हुआ है। इससे स्पष्ट है कि भारत एप्पल के लिए एक रणनीतिक प्रोडक्शन हब बन चुका है।
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा था कि कंपनी अपनी सप्लाई चेन को चीन से हटाकर भारत में शिफ्ट कर रही है और जल्द ही अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत में बने होंगे। यह बयान एप्पल की भविष्य की रणनीति को दर्शाता है, जो चीन पर निर्भरता कम करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।