महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई कई अंकों की छलांग

KNEWS DESK, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) की बड़ी जीत का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में साफ नजर आया। सप्ताह के पहले दिन बाजार ने शानदार शुरुआत की, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।

रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 70 हजार अंकों के पार | Sensex crosses 70000 points for first time, Stock market reaches New record level

सेंसेक्स और निफ्टी की जोरदार ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 1,076.36 अंकों की उछाल के साथ 80,193 के स्तर पर खुला, जो 1.36% की बढ़त को दर्शाता है। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 346.30 अंकों (1.45%) की मजबूती के साथ 24,253 पर खुला। प्री-ओपनिंग से ही बाजार में तेजी का रुख देखा गया था और कारोबार के दौरान यह सिलसिला जारी रहा। बाजार की इस तेजी में सभी सेक्टर्स ने योगदान दिया। पीएसयू बैंक 3.50% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा, ऑयल एंड गैस ने 3.15% की मजबूती दिखाई। वहीं रियल्टी सेक्टर भी 2.81% ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बैंकिंग और आईटी सेक्टर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।

बैंक निफ्टी बना बाजार का सुपरस्टार

बैंक निफ्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 2.01% की बढ़त के साथ 52,162 के स्तर पर पहुंच गया। इसके सभी 12 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 4% की बढ़त के साथ सबसे बड़ा लाभार्थी रहा। बैंकिंग सेक्टर की यह मजबूती निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत दे रही है।

बाजार की स्थिति

बाजार खुलने के 15 मिनट बाद ही सेंसेक्स ने 1280 अंकों (1.62%) की बढ़त दर्ज करते हुए 80,397 का स्तर छू लिया। वहीं निफ्टी 409.35 अंकों (1.71%) की बढ़त के साथ 24,316 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि केवल 2 शेयरों में गिरावट देखी गई। तेजी वाले शेयरों में एलएंडटी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। वहीं गिरावट वाले शेयर जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस रहे।

BSE का मार्केट कैप 440 लाख करोड़ के पार

बीएसई का मार्केट कैप 440 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। कुल 3,351 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 2,853 शेयरों में बढ़त, 444 में गिरावट और 104 शेयर स्थिर रहे।

 

About Post Author