गाड़ियों का सामान बनाने वाली इस कंपनी ने किया कमाल, 1 लाख रुपए के बना दिए 34.70 लाख

KNEWS DESK- ऑटो इंडस्ट्री में यूं तो कई दिग्गज कंपनियां है जिनके नाम बहुत मशहूर हैं। टाटा मोटर्स हो मारुति हो या महिंद्रा। भले ही इन कंपनियों के शेयर ने आपको मालामाल किया हो या न किया हो लेकिन आज ऑटो सेक्टर की ऐसी कंपनी के बारे में आपको बताने जा रहे है जिसका शेयर केवल 9 रुपए का था। यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन अब यह शेयर 315 रुपए का हो चुका है। मतलब निवेशकों को 3370.26 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न। आखिर क्या करती है ये कंपनी और कैसे बना दिया निवेशकों को मालामाल। आइए जानते हैं-

निवेशकों को बनाया मालामाल

गेबरियल इंडिया नाम की ये कंपनी ऑटो सेक्टर में गाड़ियों के कंपोनेंट बनाती है। टू- व्हीलर्स, पैसेंजर कार, यूटिलिटी व्हीकल्स समेत कई तरह की गाड़ियों के कंपोनेंट बनाने वाली इस कंपनी में जिस किसी ने भी निवेश किया होगा और निवेश को बनाए रखा होगा तो वो शख्स आज मालामाल हो गया होगा।

1 लाख रुपए के बना दिए 34.70 लाख

कंपनी ने 1 लाख रुपए को 34.70 लाख बना दिया। आपको बता दें कि गेबरियल इंडिया का शेयर 22 अप्रैल 2005 को केवल 9.08 रुपए का था। अब इस शेयर की कीमत 18 सितंबर 2023 को 315.10 रुपए पर पहुंच चुकी है। मतबल इस दौरान इस कंपनी के शेयर ने 3370.26 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न दिया है। ऐसे में जिस निवेशक ने 2005 में इस कंपनी में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा। उसके इस शेयर का पोर्टफोलियों आज 34.70 लाख रुपए का हो चुका होगा। 1961 में बनी इस कंपनी ने छोटे से पोर्टफोलियों से शुरुआत कर आज बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

कंपनी का मार्केट कैप 4,523.35 करोड़ रुपए

इस कंपनी का मार्केट कैप 4,523.35 करोड़ रुपए है। कंपनी का शेयर 5 सितंबर को 338.35 रुपए के 52 वीक के हाई पर गया था। पैसेंजर सेगमेंट के व्हीकल्स के लिए शॉक एब्जॉर्बर और दूसरे ऑटो पार्ट्स बनाने वाली इस कंपनी छोटे वैल्युएशन के बाद निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है।

About Post Author