Stock Market: शेयर बाजार में दिखा गिरावट का माहौल, खुलने के कुछ ही मिनटों बाद मार्केट ऊपरी स्तर से आया नीचे

KNEWS DESK, शेयर बाजार की शुरुआत आज सकारात्मक रही, लेकिन कुछ ही समय में बजाज ऑटो के शेयरों में 7-7.50% की गिरावट ने ऑटो इंडेक्स को 2% से अधिक नीचे खींच लिया, जिससे निफ्टी 25,000 के नीचे चला गया।

बीएसई का सेंसेक्स 256.71 अंक (0.31%) की बढ़त के साथ 81,758 पर खुला। जबकि निफ्टी 56.10 अंक (0.22%) बढ़कर 25,027 पर पहुंचा। लेकिन शुरुआती 10 मिनट में ही बाजार ने ऊपरी स्तरों से गिरना शुरू किया और निफ्टी अब 24,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बजाज ऑटो के शेयरों में यह गिरावट मुख्य रूप से तिमाही नतीजों के बाद आई है। हालांकि कंपनी के नतीजे संतोषजनक रहे, लेकिन भविष्य के राजस्व मार्गदर्शन की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं, जिसके चलते निवेशकों में निराशा का माहौल बना। सुबह 9:50 बजे शेयर 8.81% की गिरावट के साथ 10,593 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें कि बजाज ऑटो का इंडेक्स में बड़ा वेटेज होने के कारण इसका असर ऑटो इंडेक्स पर भी पड़ा है। इसी कारण से बीएसई और एनएसई के प्रमुख इंडेक्स में भी गिरावट देखी जा रही है। बैंक निफ्टी में भी गिरावट का माहौल है जो 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं जबकि केवल 12 शेयरों में ही बढ़त देखी जा रही है। वहीं पिछले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 318.76 अंक (0.39%) की बढ़त के साथ 81,501.36 पर बंद हुआ था।

 

About Post Author