KNEWS DESK, आज भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है, जिसमें सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स के साथ बाजार में उड़ान भरी है।
सेंसेक्स मंगगलवार 10 सितंबर को 209 अंकों की बढ़त के साथ 81768 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 63 अंकों की बढ़त के साथ 24999 के लेवल के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार को खासकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों की 0.72 फीसदी की बढ़त मिली है। निफ्टी ने बाजार खुलते ही 25,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर लिया, जबकि अन्य प्रमुख सेक्टर जैसे पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, और ऑटो भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।