शेयर बाजार ने की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने भरी उड़ान

KNEWS DESK, आज भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है, जिसमें सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स के साथ बाजार में उड़ान भरी है।

सेंसेक्स मंगगलवार 10 सितंबर को 209 अंकों की बढ़त के साथ 81768 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 63 अंकों की बढ़त के साथ 24999 के लेवल के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार को खासकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों की 0.72 फीसदी की बढ़त मिली है। निफ्टी ने बाजार खुलते ही 25,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर लिया, जबकि अन्य प्रमुख सेक्टर जैसे पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, और ऑटो भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बाजार की शुरुआती स्थिति

बीएसई सेंसेक्स ने 209.18 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 81,768.72 पर खुला। एनएसई का निफ्टी 63.00 अंक या 0.25 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 24,999.40 पर खुला।

सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में हरियाली

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में शुरुआती समय में उछाल देखा जा रहा है। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, और टाटा मोटर्स प्रमुख गेनर्स हैं। वहीं, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाइटन, आईटीसी, और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई है।

एनएसई के ताजे अपडेट

एनएसई पर एचयूएल सबसे बड़ा गेनर बना हुआ है। यहां के 50 में से 32 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

प्री-ओपनिंग का बाजार ट्रेंड:

घरेलू शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 133.17 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 81,692.71 पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार के तेजी से खुलने के संकेत दे रहा था।

मार्केट कैप की स्थिति

कल घरेलू शेयर बाजार का मार्केट कैप 459.99 लाख करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 462.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा ओपनिंग मिनटों का है और इसे अच्छे बाजार प्रदर्शन का संकेत माना जा सकता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.