KNEWS DESK, अमेरिकी बाजारों में तेजी और ताजा विदेशी फंड के फ्लो से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार में आज 10 सितंबर को लगातार दूसरे दिन रौनक देखने को मिली। सेंसेक्स 362 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी एक बार फिर 25,000 के ऊपर पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिनभर में करीब साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 81,921 पर जबकि एनएसई निफ्टी 104 अंक बढ़कर 25,041 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा बढ़े जबकि बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा गिरे। फाइनेंशियल सर्विस और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में शंघाई और हॉन्गकॉन्ग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सियोल और टोक्यो गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिले-जुले रुख पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। साथ ही एफआईआई ने सोमवार को 1,176 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।