KNEWS DESK, अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने के बाद भारत में सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। इस खबर का असर भारतीय बाजार में साफ नजर आ रहा है, जहां सोना और चांदी के दाम अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।
सोने की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर पर उछाल
आज सुबह वायदा बाजार में सोने की कीमतें 396 रुपये (0.54%) की वृद्धि के साथ 73,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। पिछले कारोबारी दिन सोना 72,824 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि चांदी की कीमतों में भी वृद्धि जारी है।
चांदी की कीमतें भी नई ऊंचाइयों पर
चांदी की कीमतें भी आज वायदा बाजार में 560 रुपये (0.64%) की वृद्धि के साथ 87,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। कल चांदी का बंद भाव 87,095 रुपये था। पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमतों में 3,200 रुपये से अधिक की मजबूती देखी गई है। राजधानी में चांदी की कीमत 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जो कि पिछले सत्र में 85,000 रुपये थी।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। दो दिनों की बढ़त के बाद गुरुवार को सोना वायदा बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिका से ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने सोने और चांदी की कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चांदी की कीमतों में इस वृद्धि का मुख्य कारण मजबूत औद्योगिक मांग है, जिससे चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती देखने को मिली है। चांदी की कीमतों में उछाल के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी सकारात्मक रुझान बनाए रखने की उम्मीद है।