देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब डॉलर पर पहुंचा

KNEWS DESK, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में ये जानकारी दी।

Forex Reserves Jump Usd 2.3 Billion To Fresh Record Of Usd 683.987 Billion  - Amar Ujala Hindi News Live - Forex Reserves:विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब  डॉलर बढ़कर 683.987 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर, आंकड़े जारी

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 7.023 अरब डॉलर बढ़कर 681.688 अरब डॉलर हो गया था। रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 अगस्त को समाप्त हफ्ते में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति 1.485 अरब डॉलर बढ़कर 599.037 अरब डॉलर हो गई। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। वहीं हफ्ते के दौरान सोने का भंडार 862 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 61.859 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। 9 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 18.468 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.622 अरब डॉलर हो गया।

About Post Author