स्टॉक मार्केट में आई जोरदार बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज देखने को मिला भारी उछाल

KNEWS DESK, शेयर बाजार में आज जोरदार बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही आज स्टॉक मार्केट में भारी उछाल मारी है। साथ ही मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड में भी ऊंचाई देखने को मिली।

Share Market Today: आईटी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 443 अंक उछला, निवेशकों ने एक दिन में ₹4 लाख करोड़ कमाए | Moneycontrol Hindi

इंडियन स्टॉक मार्केट का कल का दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। कल तक शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन आज स्टॉक मार्केट अपनी हाई ओपनिंग के साथ खुला और बाजार के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बता दें कि आज की ओपनिंग एनएसई निफ्टी के 1551 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है वहीं 245 शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है। जिसका मतलब यह है कि एडवांस डेक्लाइन रेश्यो मार्केट के पक्ष में है। साथ ही BSE Sensex अपने ऑलटाइम हाई के नजदीक आ गए हैं। दरअसल, बीएसई का सेंसेक्स आज 117.15 अंक या 0.14 फीसदी चढ़कर 82,469.79 पर ओपन हुआ है। वहीं NSE का nifty 51.80 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 25,250.50 पर खुला हुआ है।

इसके अलावा आपको बता दें कि शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स ने आज 82,617.49 का डे हाई बना लिया है और ये अपने ऑलटाईम हाई 82,725.28 से थोड़ी ही दूर रह गया है। वहीं निफ्टी 25,275.45 के लेवल पर आ गया है और अपने ऑलटाइम हाई 25,333.65 के बहुत करीब है।

 

About Post Author