Stock Market: शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी कई अंक फिसलकर गिरे नीचे

KNEWS DESK, आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुझान देखने को मिला। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट में ही 375.19 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 80,002.94 के लेवल पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 51.55 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,432.50 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के डूबे 16 लाख करोड़, अब  आगे क्या? | Stock market crash due to threat to recession in America black  Monday sensex

आज के कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 80,563.42 के लेवल पर खुला था और इसमें 185.29 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। कल सेंसेक्स 80,378.13 के लेवल पर क्लोज हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी 5.55 अंकों की मामूली तेजी के साथ 24,489.60 के लेवल पर खुला था। लेकिन बाद में इसमें गिरावट का रुझान देखने को मिला। वहीं बैंक निफ्टी में भी कमजोरी का माहौल है। शुरुआत में ही बैंक निफ्टी 93.25 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 52,224.15 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। इसके बाद 10 मिनट के भीतर ही बैंक निफ्टी 104.60 अंकों की गिरावट के साथ 52,212 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि बैंक निफ्टी के 12 में से 5 शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 7 शेयरों में कमजोरी आई है।

सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि 23 शेयरों में गिरावट का दबाव बना हुआ है। सेंसेक्स के चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, और एचसीएल टेक शामिल हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है। निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 36 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक और विप्रो शामिल हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड, बीपीसीएल और बीईएल शामिल हैं। वहीं बीएसई का कुल मार्केट कैप 452.14 लाख करोड़ रुपये तक गिर चुका है। कुल 3285 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है, जिसमें से 2143 शेयरों में तेजी और 1021 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

About Post Author