Stock Market: शेयर बाजार में आई तेजी, आईटी के अलावा बैंक निफ्टी में दिखी बढ़त

KNEWS DESK, आज भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है। निफ्टी ने भी आज 25 हजार के स्तर के ऊपर की उछाल मारी है। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की समिति के फैसलों की घोषणा से पहले बाजार में तेज उछाल देखा गया है।

Stock Market Zooms: शेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक... आज धुआंधार तेजी के  साथ खुला, रॉकेट बने ये 10 शेयर - Stock Market Rise after five days fall  Sensex Nifty Surge ICICI

बाजार के विभिन्न सेक्टरों में बढ़त देखने को मिल रही है खास कर आईटी और बैंक निफ्टी में। बीएसई का सेंसेक्स 319.77 अंक (0.39%) की तेजी के साथ 81,954.58 के स्तर पर खुला। जबकि एनएसई का निफ्टी 52.65 अंक (0.21%) की मजबूती के साथ 25,065.80 पर पहुंचा। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में उछाल देखा जा रहा है। टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी आई है। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले, और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं एनएसई निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा शामिल हैं। इसके अलावा ओएनजीसी, आईटीसी, ब्रिटानिया, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई है।

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 462.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है, जोकि पिछले दिन के मुकाबले करीब 8 लाख करोड़ रुपये का उछाल दर्शाता है। सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 451.99 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था। वहीं प्री-ओपनिंग के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 299.30 अंक (0.37%) की तेजी के साथ 81,934.11 पर ट्रेड कर रहा था जबकि एनएसई का निफ्टी 49.30 अंक (0.20%) की बढ़त के साथ 25,062.50 पर था। गिफ्ट निफ्टी ने भी सकारात्मक संकेत दिए हैं जिससे वह 23.85 अंक चढ़कर 25,155 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

About Post Author