Stock market: विदेशी फंड की निकासी के बीच गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

KNEWS DESK,  विदेशी फंडों की लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई।


शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 240.75 अंक गिरकर 81,579.37 पर चला गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 62.7 अंक लुढ़ककर 24,994.65 पर आ गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट आई। जबकि एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और सन फार्मा फायदे में रहे।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “अक्टूबर में विदेशी निवेशकों की तरफ से 63,900 करोड़ रुपये की बिकवाली से बाजार ने सतर्क रुख अपनाया।” एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,748.71 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वहीं एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो गिरावट में रहे। जबकि शंघाई और हांगकांग फायदे में रहे।इसके अलावा मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 फीसदी चढ़कर 74.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई बेंचमार्क मंगलवार को 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.28 फीसदी गिरकर 25,057.35 पर बंद हुआ।

About Post Author