KNEWS DESK, अलग-अलग सेक्टरों में भारी बिकवाली और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच एशियाई बाजारों से संकेत लेते हुए, बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। ये लगातार तीसरी दिन रहा जब बाजार में गिरावट देखने को मिली।
आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 494 प्वाइंट गिरकर 81,006 पर जबकि एनएसई निफ्टी 221 प्वाइंट लुढ़कर 24,749 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाइटन सबसे ज्यादा लुढ़के। वहीं इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एलएंडटी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी शेयरों को छोड़कर ऑटो, रियलिटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों समेत दूसरे सभी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
बता दें कि एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट के साथ जबकि इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं वॉल स्ट्रीट भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को नेट सेलर रहे। उन्होंने 3,435 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।