चुनावी रुझानों के बीच शेयर बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 400 अंक और निफ्टी 24900 के पार

KNEWS DESK, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती के दौरान भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी कई अंक चढ़कर आज व्यापार कर रहे हैं।

Share Market Update: Sensex closes above 40,000 for first time, Nifty too ends at record closing high - BusinessToday

सुबह 9:51 बजे सेंसेक्स 304.83 अंकों (0.37%) की बढ़त के साथ 81,352.40 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 91.25 अंकों (0.37%) की उछाल के साथ 24,887.00 पर कारोबार कर रहा था। वहीं चुनावी रुझानों में हरियाणा में बीजेपी ने बढ़त बना ली है जबकि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पहले आगे चल रही थी। इस राजनीतिक उठा-पटक के बीच शेयर बाजार में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले छह कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद चुनाव परिणामों के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। साथ ही सुबह 11:25 बजे सेंसेक्स 494.63 अंकों (0.61%) की बढ़त के साथ 81,532.00 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 168.25 अंकों (0.68%) की छलांग के साथ 24,964.00 पर कारोबार कर रहा था।

बता दें कि शुरुआत में मिश्रित स्थिति में खुलने के बाद बाजार में हरियाली बढ़ती गई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने बताया कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिक्री के कारण बाजार में कमजोरी देखी गई।

एफपीआई ने पिछले छह कारोबारी सत्रों में 50,011 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 53,203 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। बावजूद इसके बाजार की स्थिति पर दबाव बना हुआ है। वहीं आज एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 7.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जबकि जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.21 प्रतिशत की कमी आई। इसके अलावा रुपया भी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 83.94 पर पहुंच गया। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के कारण स्थानीय मुद्रा में तेजी पर रोक लगी हुई है।

About Post Author