Stock Market: बाजार में दो दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स में 400 अंकों की आई गिरावट, निफ्टी 25,000 के नीचे हुआ बंद

KNEWS DESK, शेयर बाजार में दो दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट आई है निफ्टी भी 25,000 के नीचे बंद हुआ। लगातार दो दिनों से बाजार में शानदार उछाल देखने को मिल रही थी।

बाजार में दिखा कंसोलिडेशन का मूड, Sensex करीब 400 अंक टूटा- Nifty 18000 के नीचे हुआ बंद - share market live updates stock market today nov 16 latest news bse nse sensex

एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच इंडेक्स प्रमुख कंपनियों टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी बिकवाली के दबाव के चलते बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिनों की तेजी के बाद गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 398.13 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 81,523.16 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 498.15 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 81,423.14 पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 122.65 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 24,918.45 पर बंद हुआ।

बता दें कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 6 फीसदी लुढ़ककर सबसे ज्यादा नुकसान में रही, उसके बाद एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और टाइटन का स्थान रहा।

इसके विपरीत, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे। वहीं एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई।हालांकि यूरोपीय बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,208.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.49 फीसदी बढ़कर 70.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया और मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क 361.75 अंक या 0.44 फीसदी चढ़कर 81,921.29 पर बंद हुआ। साथ ही एनएसई निफ्टी 104.70 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,041.10 पर पहुंच गया था।

About Post Author