शेयर बाजार में हल्की तेजी, FMCG और आईटी सेक्टर के शेयरों में शानदार उछाल

KNEWS DESK, आज के कारोबारी दिन की शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार ने मिली-जुली शुरूआत हुई है, जिसमें ग्लोबल बाजारों का प्रभाव साफ देखा जा रहा है। शुरुआती ट्रेडिंग सत्र में बाजार की हल्की-फुल्की शुरूआत के बीच FMCG और आईटी सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है।

Stock Market Opening 16 August on great up move Sensex jump 650 points  Nifty Surge 200 points | Stock Market Opening: शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग,  सेंसेक्स करीब 650 अंक ऊपर तो निफ्टी 190 पॉइंट उछला

आज यानी 11 सितंबर के कारोबारी दिन की शुरुआत में FMCG और आईटी सेक्टर के शेयरों में उछाल ने बाजार की स्थिति में अच्छे संकेत पेश किए हैं, हालांकि अन्य सेक्टरों में हल्की कमजोरी बनी हुई है। वहीं निवेशकों की निगाहें बाजार की आगे की गतिविधियों पर बनी रहेंगी, खास कर ग्लोबल आर्थिक संकेतकों और कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव के बीच।

बाजार की शुरुआती स्थिति

बीएसई का सेंसेक्स आज सपाट स्तर पर खुला, और 6.83 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 81,928 पर ट्रेड हो रहा है। दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 7.10 अंकों की कमी के बाद 25,034 पर खुला है। निफ्टी की ओपनिंग के दौरान 1296 शेयरों में उछाल देखी गई, जबकि 346 शेयरों में गिरावट आई।

निफ्टी की स्थिति

बैंक निफ्टी में कमजोरी और ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी जैसे सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी के संकेत मिले हैं। हालांकि, आईटी सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे आईटी इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है। FMCG इंडेक्स ने शुरुआती गिरावट के बाद 5 मिनट के भीतर ही आधा फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की है।

शेयर बाजार के हालिया आंकड़े

पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 361.75 अंकों या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 81,921.29 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी50 ने 104.70 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 25,041.10 पर समापन किया।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद स्थिरता

कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को तीन साल के निचले स्तर पर गिरावट देखने के बाद अब स्थिरता आ गई है। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 फीसदी बढ़कर 69.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WIT) क्रूड 0.61 फीसदी बढ़कर 66.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

About Post Author