Share Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 10 लाख करोड़ रुपये डूबे, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा

KNEWS DESK-  कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को तगड़ा झटका लगा। सेंसेक्स में 1100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी भी कमजोर नजर आया। इस भारी गिरावट के कारण निवेशकों के केवल 5 घंटे में 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

ग्लोबल फैक्टर्स से बढ़ी चिंता

विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय बाजार में यह गिरावट वैश्विक बाजारों में अस्थिरता, अमेरिका के टैरिफ ऐलान और विदेशी निवेशकों (FII) की निरंतर निकासी के कारण आई है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध की आशंकाओं ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है।

किन स्टॉक्स में आई सबसे ज्यादा गिरावट?

शेयर बाजार में मंगलवार को रिलायंस, एचडीएफसी और अडानी समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से ये स्टॉक्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुए:

सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स:

  • पावर ग्रिड
  • जोमैटो
  • टाटा मोटर्स
  • अल्ट्राटेक सीमेंट
  • बजाज फिनसर्व
  • सन फार्मा
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • टाटा स्टील

लाभ में रहने वाले स्टॉक्स:

  • इंफोसिस
  • एचसीएल टेक
  • मारुति
  • आईटीसी

ग्लोबल बाजारों का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उतार-चढ़ाव जारी है।

  • चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
  • दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा।
  • अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
  • ब्रेंट क्रूड 0.26% चढ़कर 76.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भारतीय रुपये में भी अस्थिरता बनी हुई है। मंगलवार को रुपया 61 पैसे मजबूत होकर 86.84 के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को यह डॉलर के मुकाबले 87.45 पर बंद हुआ था। व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के कारण रुपये पर दबाव बना हुआ था, लेकिन मंगलवार को इसमें सुधार देखने को मिला।

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में यह गिरावट वैश्विक अनिश्चितताओं, अमेरिका के ट्रेड पॉलिसी और विदेशी निवेशकों के रुख पर निर्भर करेगी। अगर बाजार में स्थिरता नहीं आई तो आगे भी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। निवेशकों को इस अस्थिरता के दौरान सतर्क रहने और लॉन्ग-टर्म निवेश पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।

ये भी पढ़ें-   रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, कहा – ‘उसे माफ कर दो यार!’

About Post Author