KNEWS DESK, आज यानी 20 सितंबर का दिन शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। सेंसेक्स 1,359 अंक उछलकर 84,000 अंक से ऊपर बंद हुआ वैश्विक तेजी में बैंक, ऑटो शेयरों में भी बढ़त दिखी।
बेंचमार्क सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 84,000 अंक से ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी शुक्रवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। यह बढ़त अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी के साथ-साथ अग्रणी बैंक शेयरों में तेजी के कारण मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 प्रतिशत उछलकर 84,544.31 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 1,509.66 अंक या 1.81 प्रतिशत उछलकर 84,694.46 के महत्वपूर्ण इंट्रा-डे पीक पर पहुंच गया।
बता दें कि एनएसई निफ्टी 375.15 अंक या 1.48 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 25,790.95 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान, सूचकांक 433.45 अंक या 1.70 प्रतिशत उछलकर 25,849.25 के सर्वकालिक इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 5 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, भारती एयरटेल, नेस्ले, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील अन्य बड़े लाभ में रहे। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस पिछड़ गए।