KNEWS DESK, सेबी ने अपनी स्टडी रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कई कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। 91 फीसदी व्यक्तिगत व्यापारियों के लिए वर्ष 22-24 घाटे का साल रहा है।
फ्यूचर और ऑप्शन यानी वायदा और विकल्प ने सोमवार को एक स्टडी रिपोर्ट जारी हुए लोगों को यह जानकारी दी कि सेग्मेंट में बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 91 फीसदी मतलब 73 लाख व्यक्तिगत कारोबारियों को नुकसान हुआ है। सेबी की स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कारोबारियों को औसतन 1.2 लाख प्रति व्यक्ति का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके अलावा, फ्यूचर और ऑप्शन सेग्मेंट से जुड़े एक करोड़ से अधिक व्यक्तिगत कारोबारियों में से 93 फीसदी को तीन साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान प्रति कारोबारी औसतन लगभग दो लाख रुपये लेन-देन की लागत सहित नुकसान हुआ। बता दें कि इस अवधि के दौरान ऐसे कारोबारियों का कुल घाटा 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में ही कारोबारियों को कुल मिलाकर लगभग 75,000 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।